रोड एक्सीडेंट में बांग्लादेशी कप्तान घायल, 18 को है वनडे

ढाका. बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा गुरुवार को स्टेडियम जाने के दौरान रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। रिक्शे पर सवार मुर्तजा को एक बस ने टक्कर मार दी। उनके दोनों हाथों में चोटें आई हैं।

प्रैक्टिस में शामिल होने जा रहे थे मुर्तजा 
भारत के खिलाफ 10 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास में जुटी है। इसी में शामिल होने के लिए मुर्तजा स्टेडियम जा रहे थे। टीम के कोच चंडिका हाथुरासिंघा ने बताया, "मशरफे साइकिल रिक्शा पर अपने घर से अभ्यास के लिए निकले थे, तभी एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम उनके हाथों को लेकर बहुत चिंतित हैं।"

18 जून से वनडे सीरीज
भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज से पहले कप्तान मुर्तजा को लगी इस चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चंडिका ने कहा, "टीम को पहले भारत के खिलाफ टेस्ट खेलना है और उसके बाद हम वनडे के लिए उतरेंगे। ऐसे में हमें उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज तक ठीक हो जाएंगे।" भारत और बंगलादेश के बीच 18 जून से वनडे सीरीज शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे।

एक दिन आगे बढ़ सकता है टीम इंडिया के बांग्लादेश जाने का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 और 7 जून को बांग्लादेश दौरे के कारण टीम इंडिया की रवानगी एक दिन आगे बढ़ सकती है। टीम इंडिया को 7 जून को बांग्लादेश रवाना होना है। बताया जा रहा है कि 7 जून को मोदी भी बांग्लादेश में होंगे, इसलिए उसी दिन टीम इंडिया को भी सुरक्षा मुहैया कराना बांग्लादेश सरकार के लिए मुश्किल होगा। बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों ने यह दिक्कत भारत सरकार और बीसीसीआई को बताई है। इसी वजह से टीम इंडिया के शिड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।

mashrafe mortaza injured in road accident , sports news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top