कॉलगर्ल बन गई थी दबंग 2 की एक एक्ट्रेस: 3 लाख एक रात का सौदा

बॉलीवुड में नाम और पैसा कमाने की ललक लेकर मुंबई आने वाली लड़कियों के लिए यह मामला एक मिसाल है। दबंग 2 और ओह माई गॉड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस को अपने खर्चे चलाने के लिए जिस्मफरोशी के धंधे में आना पड़ा। गोवा पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पर छापामार कार्रवाई की तब यह खुलासा हुआ। रैकेट के सरगना ने इस एक्स्ट्र की एक रात के लिए 3 लाख की डिमांड की थी। 

पणजी. गोवा पुलिस ने मंगलवार को पणजी में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक एक्ट्रेस को दलाल के चंगुल से छुड़ाया है। उसका दावा है कि वह फिल्म 'दबंग-2' और 'ओ माय गॉड' जैसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में काम कर चुकी है। पुलिस ने 30 साल की आयशा सईद को भी अरेस्‍ट किया है। मुंबई की रहने वाली आयशा को इस सेक्‍स रैकेट का मुख्‍य दलाल बताया जा रहा है।

और होंगी गिरफ्तारियां
पुलिस सूत्रों ने कहा है कि इस मामले में अब तक केवल शुरुआती कार्रवाई की गई है और जांच के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सेक्स रैकेट से छुड़ाई गई एक्ट्रेस ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसने फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के चलते यह रास्ता अपनाया था। पुलिस ने कहा है कि उसे आयशा का सेलफोन नंबर एक वेबसाइट से मिला था। आयशा मुंबई में भी सेक्स रैकेट चलाती थी।

कामयाब रही पुलिस की चाल
मुंबई पुलिस ने उससे फर्जी ग्राहक बनकर सौदा पक्का किया था। आयशा ने पुलिस अफसर से एक्ट्रेस के साथ एक रात बिताने के लिए तीन लाख रुपए की डिमांड की थी। उसने 1.5 लाख रुपए एडवांस मांगे थे। उसने गोवा के एक बड़े होटल में एक्ट्रेस को भेजने की बात भी कही थी। पुलिस ने सोमवार को एडवांस आयशा तक पहुंचा दिया और इसके बाद पणजी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा। 

एक्ट्रेस मंगलवार सुबह इस होटल के कमरे में पहुंची। इसके बाद पुलिस और एक एनजीओ की टीम यहां पहुंची। छापे के दौरान यह एक्ट्रेस अपने एक ग्राहक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। इसके बाद पुलिस ने इस एक्ट्रेस को छुड़ाते हुए आयशा को गिरफ्तार कर लिया।

Agent asha sayed sex racket , Mumbai sex racket  of actress 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top