चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Meizu ने अपने m2 नोट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Meizu m1 नोट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए m2 नोट को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 16 GB वेरिएंट मॉडल को CNY 799 (लगभग 8250 रुपए) और 32 GB वेरिएंट मॉडल को CNY 999 (लगभग 10,300 रुपए) में मार्केट में उतारा गया है।
चीन में यह स्मार्टफोन मंगलवार से ही बेचा जाने लगा है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि चीन के बाहर इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा।
क्या हैं फीचर्स-
कंपनी ने फोन में कई अपडेटेड फीचर्स दिए हैं। फोन के डिस्प्ले और रेजोल्यूशन क्वालिटी की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जो (1080*1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है।
Meizu m1 की तुलना में m2 फोन का प्रोसेसर अपडेटेड है। जहां कंपनी ने m1 में MediaTek MT6752 1.3GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया था वहीं m2 में 1.3GHz का MediaTek MT6753 प्रोसेसर दिया है। इसमें 2 GB रैम दी गई है।
फोन डुअल सिम फीचर के साथ आता है। इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
meizu m 2 smartphone features , meizu m 2 smartphone price