23500 कमेंट्स के बाद एक्ट्रेस विशाखा ने रिमूव कर दी FB पोस्ट

साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस ऐक्ट्रेस विशाखा सिंह ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट और फोटो डीलिट कर दिया जिस पर पूरे देश में बहस शुरू हो गई थी। बता दें कि इस पोस्ट पर एक प्रशंसक ने लिख दिया था 'नाइस बूब्स' इसके बाद सबसे पहले तो खुद विशाखा ने उसकी धुलाई की, फिर जो कमेंट्स का दौर शुरू हुआ तो विशाखा खुद परेशान हो गईं और पूरी पोस्ट ही डीलिट कर डाली। अब अपडेट किया है 'Deleted the post that went viral. Not afraid of anyone but simply tired of unwanted negativity. 
A big thanks to all those who supported.'

ये थी कहानी 
विशाखा ने फेसबुक पर अपनी एक फोटो अपलोड की थी। इस तस्वीर में विशाखा ने प्रिंटेड टीशर्ट पहन रखी है, जिसपर लिखा है 'Everybody is Somebody's foreigner' और ऐक्ट्रेस ने लिखा था कि उन्होंने उन्होंने कूल नई टीशर्ट पहन रखी है...और ऐसे कोट्स वाले और टीर्शट चाहिए उन्हें। जहां लोगों ने तारीफें कीं, वहीं उस व्यक्ति ने अश्लील कॉमेंट करते हुए कहा, 'Nice looking & nice b***s' 

इस कॉमेंट पर नज़र पड़ते ही ऐक्ट्रेस ने उसे करारा जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले तो तुम अपनी डीपी से इस मासूम बच्चे की तस्वीर हटाओ। अपनी प्रोफाइल में अपनी ही तस्वीर लगाने की हिम्मत रखो। इसके बाद उस आदमी के अश्लील कॉमेंट 'नाइस बूब्स' को लेकर विशाखा ने कहा कि मुझे पता है कि मैं एक महिला हूं और तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि हां, हर महिलाओं के ब्रेस्ट्स होते हैं। तुम्हारी मां, बहन, पत्नी, दादी, आंटी, फ्रेंड्स सभी इसमें शामिल हैं। क्या तुम यह बात उनसे भी जाकर कहोगे 'नाइस बूब्स'? मेरे सामने यह कहने की हिम्मत है तुम्हें? नहीं, तो मेरे पेज से निकल जाओ।' 

इसके बाद तो जैसे कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक के बाद एक लगातार 23500 से ज्यादा कमेंट्स दर्ज हुए। मामला मीडिया की सुर्खियों में आ गया। हमने जब विशाखा के एफबीपेज पर जाकर देखा तो वहां अब शांति थी। विशाखा ने लिख रहा है 'Deleted the post that went viral. Not afraid of anyone but simply tired of unwanted negativity. 
A big thanks to all those who supported.'
मुझे किसी का डर नहीं है लेकिन मैं नकारात्मकता से बचना चाहती हूं, इसलिए डीलिट कर लिया। साथ ही उन्होंने समर्थन करने वालों को थेंक्यू बोला है। 

controversies of actress vishaka singh , FB rumors about vishaka  singh


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top