मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है लेकिन रिलीज के बाद से इसे लेकर दर्शकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रिलीज होने के 24 घंटों के अंदर ही ट्रेलर को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख डाला था। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इसे यूट्यूब पर 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। 'दृश्यम' एक मलयालम फिल्म की रीमेक है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर अहम किरदारों में हैं। निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।