24 साल की उम्र में बनाई अपनी कंपनी, अब करोड़ों का टर्नओवर

शमा हैदर: वेब मार्केटिंग की दुनिया में यह चेहरा काफी मशहूर है। 2006 में टि्वटर पर जब महज 2000 यूजर्स हुआ करते थे, तब यह छात्रा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में पढ़ाई के दौरान टि्वटर पर अपनी थीसिस लिखा करती थीं। चूंकि सोशल मीडिया की समझ इनके पास आम लोगों से काफी ज्यादा है, इसलिए वेब मार्केटिंग की दुनिया में इनका नाम काफी चर्चित है। 

इनका नाम इसलिए भी मशहूर है, क्‍योंकि इन्होंने कम समय में बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं। खास बात यह भी है कि शमा हैदर ने महज 24 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बनकर इतिहास रचा था।

कौन हैं शमा हैदर
शमा का जन्म 25 अप्रैल 1985 में गोवा में हुआ था। 9 साल की उम्र तक इन्होंने बेंगलुरु में पढ़ाई की। बाद में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं। भारतीय मूल की शमा हैदर 'द मार्केटिंग जेन ग्रुप' की संस्थापक और सीईओ हैं। 'शमा हैदर' सबसे कम उम्र में किताब लिखने का भी इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में वेब मार्केटिंग पर 'द जेन ऑफ सोशल मीडिया मार्केटिंग' नाम से एक किताब लिखी थी। 2010 में प्रकाशित हुई इस किताब ने अमेजन डॉट कॉम पर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड भी हासिल किया है।

पढ़ाई के बाद शुरू की अपनी कंपनी
अमेरिका में अपनी पढ़ाई के दौरान 2008 में, शमा ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से Organizational Communication में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई के बाद 2009 में, शमा ने 'क्लिक टू क्लाइंट' नामक एक ग्लोबल मार्केटिंग एजेंसी की शुरुआत की, जिसे अब 'द मार्केटिंग जेन ग्रुप' के नाम से जाना जाता है।

एक साल में बनी लाखों कमाने वाली कंपनी
शमा ने इस कंपनी की शुरुआत सिर्फ 1500 डॉलर (लगभग 92,000 रुपए) में की थी। शुरुआती एक साल के अंदर ही शमा ने इस कंपनी के जरिए लाखों रुपए कमा लिए। आज के समय, इस कंपनी के पास सैकड़ों क्लाइंट हैं। वे यहां से सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल एनालिटिक्स और वेब विकास जैसी सेवाएं ग्रहण करते हैं।

सिर्फ 30 लोग करते हैं काम
एक रिपोर्ट के मुताबिक शमा की कंपनी में सिर्फ 30 लोग काम करते हैं और ये लोग हर महीने लगभग 25 प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। इस कंपनी में एक न्यूजलेटर बनाने की फीस अधिकतम 2,500 डॉलर (लगभग 1.5 लाख रुपए) तक होती है। किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उनकी कंपनी हर महीने 2,500 डॉलर बतौर फीस लेती है। शमा के मुताबिक, 2008 में इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 74 लाख रुपए थी। जो 2009 में बढ़कर 1.73 करोड़ रुपए, 2010 में 6.20 करोड़ रुपए तक पहुंची। अब उनका में ये आंकड़ा 6400 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
शमा को उनके काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं। 2009 में उनका नाम 24 साल से कम उम्र के टॉप 25 व्यवसायी में शामिल हुआ था। इस वजह से उन्हें 'टेक टाइटन अवॉर्ड' से नवाजा गया था। शमा को कई बड़ी पत्रिकाओं में भी लिखने का मौका मिलता रहा है। बिजनेस वीक, वाल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी प्रख्यात पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित हुए हैं।

टीवी चैनल भी चलाती हैं शमा
शमा एक सोशल मीडिया वीडियो ब्लॉग 'शमा टीवी' भी चलाती हैं। इससे पहले शमा कई बार सीबीएस, फॉक्स समाचार, सी डब्ल्यू 33, गुड मॉर्निंग टेक्सास और एमएसएनबीसी जैसे बड़े न्यूज चैनलों पर नजर भी आ चुकी हैं।

अर्शिल कबानी से की शादी
शमा ने अर्शिल कबानी से शादी की है, जो उनकी ही कंपनी में काम करते हैं। शमा अपने परिवार के साथ डलास, टेक्सास में रहती हैं। उनके पति लॉ स्टूडेंट थे और अब शमा के साथ ही 'द मार्केटिंग जेन ग्रुप' में काम करते हैं।

shama hyder success story , web marketer shama hyder 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top