समलैंगिक मंत्री ने 29 साल बाद स्वीकरा गुप्त प्रेम संबंध

लंदन। ब्रिटेन के स्कूल मामलों के मंत्री ने करीब 29 साल के गुप्त प्रेम संबंध के बाद अपने समलैंगिक साथी के साथ शादी करने का ऐलान किया। निक गिब ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते अपने परिवार को गे होने की बात बताई और वह नवंबर में मतदान संगठन पॉपुलस के मुख्य कार्यकारी माइकल साइमंड्स से शादी करेंगे।

इकल साइमंड्स से शादी करेंगे। गिब ने एक अंग्रेजी न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने और साइंमड्स ने साथ में शानदार जीवन का आनंद उठाया है, लेकिन शादी के लिए उन्हें अपनी 79 साल की मां और दूसरे रिश्तेदारों को इसकी जानकारी देने का कदम उठाना पड़ा। 54 साल के गिब ने कहा कि वह और उनके पार्टनर एक दूसरे ही युग में मिले थे और उनमें प्यार हुआ था ,लेकिन दोनों ही अपने संबंध को छिपाने को लेकर सहज थे।

उन्होंने कहा कि उस समय हालात मुश्किल थे। समलैंगिकता को 1967 में कानूनी बना दिया गया। उद्योग और पेशे में भेदभाव था। ऐसा संबंध रखना आसान था, जिसके बारे में कोई नहीं जानता हो। इससे हमें सच में कोई फर्क नहीं पड़ा, हम दोनों अपने करियर में सफल रहे। हम बस जिंदगी के साथ बढ़ते चले गए। मंत्री ने अपनी घोषणा में कहा, "मुझे लगता है कि मेरी मां शुरू में चौंक गई थीं, यह उम्र से जुड़ी चीज है, लेकिन फिर बहुत साथ दिया और वह मेरे लिए बस खुशी ही चाहती हैं। हम करीब हैं।"

पीएम भी पीछे नहीं
इसी साल 15 मई को लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बीटेल ने अपने पुरुष मित्र गॉथियर डेस्टिने के साथ शादी की है। वे यूरोपीय संघ में शामिल देशों के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पद पर रहते समलैंगिक विवाह किया है।

32 समलैंगिक सांसद
ब्रिटेन में सबसे ज्यादा 32 समलैंगिक सांसद हैं। इनमें 13 लेबर पार्टी, 12 कंजरवेटिव, छह स्कॉटिश नेशनल पार्टी जैसे प्रमुख दलों से हैं।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top