श्योमी, वनप्लस और आसुस के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह पावर बैंक 5200 एमएएच, 9000 एमएएच और 12000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ मिलेगा।
यह पोर्टेबल चार्जर अगले कुछ हफ्तों में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। भारत में इसकी कीमत अंदाजन क्रमश: 2,200 रुपए, 2,900 रुपए और 3,500 रुपए तय की जा सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट पोर्टेबल चार्जर का आकार इतना छोटा है कि इसे आप आसानी से जेब में रख सकते हैं। लेकिन यह केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। 5200 एमएएच बैटरी वाला बैंक 141 ग्राम है। 9000 एमएएच बैटरी वाला बैंक 215 ग्राम है वहीं 9000 एमएएच बैटरी वाले बैंक का वजन 275 ग्राम है।
माइक्रोसॉफ्ट पोर्टेबल चार्जर्स में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस पावर बैंक से आप एकसाथ दो फोन को चार्ज कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह चार्जर स्मार्टफोन के साथ ही साथ टैबलेट को भी चार्ज करने में समक्ष है।
बाजार में उपलब्ध अन्य पावर बैंक की तरह माइक्रोसॉफ्ट के पोर्टेबल चार्जर में भी एक एलईडी लाइट लगाई गई है, जिससे इसकी बैटरी में पावर होने का पता चलेगा।
microsoft power bank , microsoft new power bank launch