लंदन. इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर मोइस हेनरिक्स रविवार को एक मैच में कैच लेने की कोशिश के दौरान अपने साथी खिलाड़ी रोरी बर्न्स से टकरा गए। इस टक्कर में हेनरिक्स का जबड़ा टूट गया और वे बेहोश हो गए। घटना के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।
यह है मामला
यह टी-20 मैच ससेक्स के होम ग्राउंड एरुंडेल में खेला जा रहा था। इसी दौरान एक कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर रोरी बर्न्स और हेनरिक्स भागे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के कॉल को नहीं सुना और टकरा गए। बर्न्स का घुटना हेनरिक्स के जबड़े से टकराया। हेनरिक्स कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। उनके साथी बर्न्स पर भी कुछ देर के लिए बेहोशी छा गई थी। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी कुछ देर बाद मैदान से बाहर आए और दोनों ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
तीन जगह फ्रैक्चर
ससेक्स के अफसरों ने बाद में जानकारी दी कि हेनरिक्स के जबड़े पर तीन जगह फ्रैक्चर है और उनकी डेंटल सर्जरी कराई जाएगी। बर्न्स के चेहरे और घुटने पर चोटें आई हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेनरिक्स टी-20, वन डे और टेस्ट यानी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य हैं। उन्हें टीम ऑस्ट्रेलिया के सबसे टैलेंटेड प्लेयर्स में से एक माना जाता है।
Rory Burns and Moises Henriques collided going for a catch, sports news