एक विवाहित महिला टीचर (55) को दो बच्चों के यौन शोषण के आरोप में लंबे समय बाद गिरफ्तार किया गया है। इस महिला टीचर पर आरोप है कि इसने अपने शादी के बेड में एक 13 साल और एक 15 साल की उम्र के बच्चों का कौमार्य भंग किया है।
हालांकि महिला के खिलाफ ये आरोप घटना के लंबे अरसे बाद लगे हैं। डेली मेल के अनुसार, 1990 के आस पास महिला ने अपने स्कूल के दो छात्रों को यौन शोषण किया था। आरोपी टीचर के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि महिला ने छात्रों का यौन शोषण पहिली बार नहीं किया बल्कि वह उनका लगातार यौन शोषण करती है।
वहीं महिला के इन आरोपों की सुनवाई करते हुए अदालते ने माना कि महिला ने जिस शातिराना अंदाज से बच्चों का यौन शोषण किया है उससे लगता है वह एक प्रशिक्षित अपराधी है। ब्रिटेन के काउंटी डरहम इलाके की स्थानीय अदालत ने माना कि महिला ने अपने पद के भरोसे को बच्चों के शोषण में इस्तेमाल किया।
महिला टीचर पर लगे आरोपों की जांच की गई तो पता चला कि वह पीड़ित बच्चों से फ्लर्टिंग भी करती थी। आरोपी टीचर की यौन वासना इतना ज्यादा बढ़ी हुई थी कि वह जब भी बच्चों से मिलती तभी उनका शोषण करती थी।
आरोपी टीचर पीड़ित बच्चों को सप्ताह में कम से कम दो बाद अपने पास बुलाती थी और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाती थी। एक बार जब बच्चों के साथ हम बिस्तर हो रही थी तभी उसका पति भी घर पहुंच गया जिसके बाद उसने बच्चों को एक अलमारी कि पीछे छुपा दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, टीचर जब छुट्टी पर होती और बच्चे स्कूल में होते तो वह स्कूल में फोन कर बोलती कि बच्चों की मां ने कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं इसलिए उन्हें घर भेज दिया जाए। इसके बाद वह बच्चों को रास्ते से अपने साथ ले जाती और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाती।
पीड़ित लड़कों ने टीचर पर आरोप लगाया कि वह स्कूल ड्रेस में होते थे तब भी वह उनका यौन शोषण करती थी। वहीं आरोपी टीचर ने अपने ऊपर लगे इन अरोपों को गलत बताया है। टीचर ने कहा कि उसने किसी नाबालिग का यौन शोषण नहीं किया सिर्फ एक लड़के को छोड़कर।
टीचर ने अदालत को बताया कि पीड़ित दो लड़कों में से सिर्फ बड़े वाले लड़के से एक बार शारीरिक संबध बनाए हैं। उसने कहा कि उस लड़के से शारीरिक संबंध बनाए हैं वो भी जब वह 18 साल का हो गया था।
उसने कहा कि वह बच्चों को इस बारे में बताया था कि वह दोनों बच्चों को प्यार करती है। लेकिन पीड़ित बच्चों ने उसकी साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि वह सिर्फ उनका शोषण करने के लिए बोलती थी कि वह प्यार करती है। लड़कों ने कोर्ट को बताया कि वह सिखाती थी वे उसे मम्मी बोलें ताकि किसी को उनपर शक न हो पाए।
Sex relation with students , teacher seduce students , teacher seduce student britain county durham