भारतीय स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने अपना नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कैनवास सीरीज के इस मॉडल का नाम नाइट 2 है। इस फोन के साथ एयरटेल अपनी 4G सिम फ्री दे रही है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 16,299 रुपए तय की है। यूजर इसे 10 जून, 2015 से खरीद सकते हैं।
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 के फीचर्स
ये डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। साथ ही, एंड्रॉइड के वर्जन 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। स्मार्टफोन में 5 इंच HD (1280*720 पिक्सल रेजोल्यूशन) Amoled डिस्प्ले क्वालिटी देता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (क्वाड-कोर कोरटेक्स-A53 1.5GHz + क्वाड-कोर कोरटेक्स-A53 1GHz) दिया गया है। इसके साथ, फोन में 2GB DDR3 रैम दी गई है।
माइक्रोमैक्स ने इसकी इंटरनल मेमोरी की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इसमें 32GB का माइक्रो SD कार्ड लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सोनी का IMX214 CMOS सेंसर और लार्गन 5P लेंस दिया गया है। इसके साथ, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसमें ओमिनीविजन OV5648 सेंसर दिया गया है। फोन में सिरस लॉजिक वोल्फसन स्टीरियो WM8998 ऑडियो दिया गया है।
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 के फीचर्स
माइक्रोमैक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में 2260mAh की बैटरी दी है। जो कंपनी के मुताबिक 7 घंटे 45 मिनट का टॉकटाइम और 335 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देती है। ये फोन कुछ प्री-लोडेड ऐप्स जैसे क्लीनमास्टर, ऐप्स सेंटर, स्नैपडील, स्विफ्टकी, न्यूजहंट, क्विकर, हॉटस्टार आ रहे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 3G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रो USB जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
micromax canvas knight 2 4g with 4 g sim free scheme , micromax canvas knight 2 4g features