4K फुल एचडी वीडियो के साथ कैनन का नया कैमरा

कैनन कंपनी ने अपने दो नए फुल फ्रेम DSLR कैमरा लॉन्च किए हैं। EOS 5DS और EOS 5DSR नाम के ये दोनों कैमरे दुनिया के सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाले कैमरों में से एक हैं। इन कैमरों से कमर्शियल, स्टूडियो, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, आर्किटेक्चरल, हाई-रेजोल्यूशन अल्ट्रा फोटोज खींची जा सकती हैं।

कंपनी ने इसके अलावा, XC10 4K प्रोफेशनल वीडियो कैमरा भी लॉन्च किया है। ये लाइटवेट कैमरा वर्सिटाइल डिजाइन वाला है और 4K फुल एचडी वीडियो शूट कर सकता है।

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए कैमरे 50.6 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आते हैं। ये फुल फ्रेम CMOS सेंसर है जो फोटो में बेहतर कलर और ब्राइटनेस देता है। ये दोनों कैमरे इतने हाई पावर फीचर्स के साथ कैनन के अब तक के सबसे बेस्ट DSLR कैमरे हैं।
कीमत-

* EOS 5DS - 2,52,995 रुपए
* EOS 5DSR - 2,65,995 रुपए
* XC10 - 1,70,000 रुपए

50.6 मेगापिक्सल के सेंसर वाले ये दोनों कैमरे एक नए फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर का नाम है फाइन डिटेल। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने हिसाब से फोटो का शार्पनेस लेवल डिसाइट कर सकते हैं। ऐसे में फोटो की क्वालिटी यूजर के हिसाब से होगी।

ये खास तौर पर उन लोगों के लिए जरूरी होगा जिन्हें फोटो प्रोफेशनल लेवल पर खींचनी होती है। जैसे एडवर्टिज्मेंट्स के लिए या किसी फोटोशूट के लिए।
XC 10 वीडियो कैमरा के फीचर्स-

कैनन के इस प्रोफेशनल वीडियो कैमरा में 12 मेगापिक्सल का डिजिटल स्टिल फोटोग्राफी सेंसर है। इसके अलावा, इस कैमरा से 4K वीडियो शूट किए जा सकते हैं। कंपनी के अनुसार कैनन ऑप्टिकल सिस्टम जो इस कैमरा में है और जूम लेंस इसे शॉर्ट मूवीज शूट करने के लिए बेहतर बनाता है।

Cannon new camera, Canon full frame new camera DSLR 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top