बीकानेर के नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने छह साल के मासूम बेटे साहिल कुमार को सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वह कुरकरे खरीदने के लिए पांच रुपये चुरा रहा था. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस जांच अधिकारी हडमाना राम ने हादसे में झुलसे बच्चे के बयान के हवाले से बताया कि रूखसाना ने मंगलवार को अपने बेटे शाहिल को पांच रुपये चुराते हुए देखा. उसने इसी गुस्से में बेटे पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. बच्चे की दादी और बुआ ने बच्चे को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत रूखसाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Crime case , murder case , baby burn by her mother in bikaner ,