नई दिल्ली। भारत के ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स में से एक स्नैपडील है। एप्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग का नया ट्रेंड प्रचलन में आया है। फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ टक्कर लेते हुए स्नैपडील भी अपने एप को प्रमोट कर रहा है। स्नैपडील ने इसके लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है जिसमें यूजर्स इसके एप को इंस्टॉल कर एसडी कैश (स्नैपडील कूपन) कमा सकते हैं।
इस ऑफर के जरिए, यूजर्स 50 रुपये से 500 रुपये तक कमा सकते हैं। इसलिए, स्नैपडील रुपये को कमाने के मौके को मिस न करें।
सबसे पहले, यह स्नैपडील के जरिए दिया जाने वाला प्रमोशनल ऑफर है और इसलिए यह 100 प्रतिशत काम कर रहा है।
इसे अपनाने के लिए पेश हैं कुछ टिप्स
गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और स्नैपडील एप को डाउनलोड करें
-- - एप को खोलें
-- - आपको पॉपअप मैसेज के जरिए 50 रुपये कमाने का रेफरल कोड मिलेगा
-- - दिए गए बॉक्स में एपीजेडएकस677792 टाइप करें
-- - इसके बाद वन टाइम पासवर्ड के लिए अपना फोन नंबर डालें
-- - अब अपने 50 रुपये पाने के लिए अपने स्नैपडील अकाउंट में साइनअप करें
- - अपने कोड का उपयोग कर दोस्तों को इनवाइट करने पर इससे ज्यादा कमा सकते हैं।
- - आपके अकाउंट में मौजूद एसडी कैश 30 दिनों के बाद खत्म हो जाएगी।
snapdeal offer for users , snapdeal cash back offer