सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 लांच होगा

पिछले कुछ सालों से सैमसंग ने अपना गैलेक्सी नोट डिवाइस बर्लिन में होने वाले IFA (हर साल सितंबर में होता है) में लॉन्च किया है। ये फोन एप्पल के आईफोन के साथ लॉन्च होता है। इस साल भी आईफोन 7 के साथ सैमसंग का गैलेक्सी नोट 5 लॉन्च हो सकता है।

इस साल भी पिछली बार की तरह सैमसंग दो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। एक गैलेक्सी नोट 5 और एक डुअल एज स्क्रीन वाला फोन। दोनों ही स्मार्टफोन्स पहले वेरिएंट्स से बेहतर होंगे। आपको बताते चलें कि पिछले साल सितंबर में सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 4 और गैलेक्सी नोट एज (सिंगल कर्व्ड स्क्रीन) लॉन्च किए थे। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के फीचर्स को लेकर अलग-अलग सूत्रों से कई बातें सामने आ रही हैं। 

कंपनी ने अपने नोट 4 में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया है इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग अपने इस डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले दे सकती है। लेकिन, ये बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होगा क्योंकि कंपनी अपने पिछले नोट डिवाइसेज में 5.7 इंच का डिस्प्ले दे रही है। ऐसे में नोट 5 में भी 5.7 या 6 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना जताई जा रही है।

बॉडी और डिजाइन
सैमसंग का गैलेक्सी नोट 4 और गैलेक्सी S6 मेटल फ्रेम के साथ आते हैं इसलिए जानकारों का मानना है कि कंपनी इस नए हैंडसेट में भी मेटल फ्रेम दे सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में लेदर प्लास्टिक बैक कवर के बदले ग्लास पैनल्स दे सकती है। बता दें कि सैमसंग के गैलेक्सी S6 में कंपनी ने पहली बार ग्लास पैनल बैक कवर दिया है।

पावरफुल प्रोसेसर
गैलेक्सी नोट 5 में हो सकता है Exynos 7422 चिपसेट हो। ये बहुत पावरफुल प्रोसेसर होगा जिसमें कस्टम मेड CPU, GPU, RAM स्टोरेज और मॉडम होगा। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग सेकंड जनरेशन गैलेक्सी नोट एज की टेस्टिंग भी कर रही है। ये फोन भी सितंबर में आ सकता है। प्रोजेक्ट जेन के अंतरगत बनने वाले इस फोन में 5.4 या 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। ये AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन वाला फोन राउंड डिस्प्ले वाला होगा।

2K या 4K रेजोल्यूशन
SamMobile की एक नई रिपोर्ट में अगले सबसे पावरफुल एंड्रॉइड फैबलेट के बारे में जानकारी सामने आ गई है। रिपोर्ट में आया है कि सैमसंग फिलहाल बहुत से कम्पोनेंट्स टेस्ट कर रही है। पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी नोट 5 में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, कुछ सूत्र इस बारे में भी बात कर रहे हैं कि इस फोन में 4K पैनल होगा।
2K रेजोल्यूशन का मतलब HD से 4 गुना बेहतर स्क्रीन और 4K रेजोल्यूशन का मतलब HD से 8 गुना बेहतर स्क्रीन क्वालिटी।

प्रोजेक्ट जेन (डुअल एज वेरिएंट)
पिछली बार गैलेक्सी नोट एज सिंगल एज स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ था अब सैमसंग अपने सीक्रेट प्रोजेक्ट जेन के तहत डुअल एज स्क्रीन वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस हैंडसेट में 5.4 या 5.5 इंच की AMOLED डुअल एज कर्व्ड स्क्रीन होगी। इसके अलावा, हेक्सा कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर। 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

एंड्रॉइड M
गैलेक्सी नोट 5 में गूगल का अलगा एंड्रॉइड वर्जन (एंड्रॉइड M 6.0) होगा। एंड्रॉइड M की लॉन्चिंग इस साल की गूगल I/O कॉन्फ्रेंस (28 मई और 29 मई) में हो सकती है। खबरों की मानें तो आने वाले एंड्रॉइड में बेहतर प्राइवेसी फीचर्स होंगे। इसके अलावा, एंड्रॉइड की डिजाइनिंग में भी फर्क पड़ेगा।

samsung galaxy note 5 , samsung galaxy note 5 processor 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top