माइक्रोमैक्स ने कैनवास A1 स्मार्टफोन को मार्केट में रीलॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को 8 GB इंटरनल मेमोरी के लॉन्च किया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के अलावा कंपनी ने इस फोन को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है। इसे 6,039 रुपए में बेचा जा रहा है।
क्या है खास-
-पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए कैनवास A1 AQ4501 और अब लॉन्च हुए कैनवास A1 AQ4502 में स्टोरेट कैपेसिटी का अंतर है। कंपनी ने कैनवास A1 AQ4501 में 4 GB इंटरनल मेमोरी दी थी जबकि, कैनवास A1 AQ4502 को 8 GB इंटरलन मेमोरी के साथ लॉन्च किया है।
- कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 के साथ लॉन्च किया है जबकि पहले यह फोन एंड्रॉइड के किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था।
फीचर्स-
इस फोन में कंपनी ने 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया है जो 480*854 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी देती है। इस फोन में कंपनी ने 1 GB रैम के साथ 1.3 GHz का क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से मेमोरी को 32 GB तक बढ़ाई जा सकती है।
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ दी इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी ने Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, GPRS/EDGE, 3G जैसे ऑप्शन्स दिए हैं। इसमें 1700 mAh पावर की बैटरी दी गई है।
micromax canvas a1 price , micromax canvas a1 features