तमिलनाडु। सात लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पांच दिनों तक कथित तौर पर गैंग रेप किया. यह घटना यहां के एक पहाड़ी इलाके में स्थित एक खाली पड़े घर में अंजाम दी गई।
पुलिस ने बताया कि 31 मई को शाम में 15 वर्षीय लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी उसी समय चाय की एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने उससे बातचीत की और उसे जिले के वजपडी स्थित घर ले गया।
उन्होंने बताया कि उसने लड़की को बांध दिया और एक कमरे में रख लिया एवं अपने दोस्तों को बुलाया और सभी लोग पिछले पांच दिनों से उसके साथ रेप कर रहे थे। लड़की कल वहां से भागने में सफल रही और 12 किलोमीटर चल कर अपने घर आयी और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसने कल रात पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवायी।
पुलिस ने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भादंसं के विभिन्न प्रावधानों एवं यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा :पास्को: अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है।