न्यूयॉर्क: मुहब्बत के मारे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए टाइम्स स्क्वायर की एक ज्योतिषी से आध्यात्मिक नुस्खे पूछे, लेकिन प्रेमिका क्या खाक मिलती उलटे ज्योतिषी ने कथित रूप से उसे सात लाख डॉलर से अधिक राशि की चपत लगा दी।
ब्रुकलिन के रहने वाले 32 साल के इस शख्स ने अदालत में पेश अपने दस्तवाज में कहा है कि वह टाइम्स स्क्वायर में बैठने वाली और बुरी आत्माओं को दूर भगाने का दावा करने वाली ज्योतिषी के पास गया था। उसकी शिकायत के बाद पिछले महीने पुलिस ने ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया।
इस शख्स ने बताया कि 20 महीने से ज्यादा समय से ज्योतिषी प्रिसिला केली डेलमारो (26 साल) उसे छल रही थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी है कि डेलमारो और एक अन्य व्यक्ति बॉबी एवान्स (27 साल) को बड़ी रकम की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Pricilla Delmaro case in newyork , world news