टीम इंडिया के नए कोच को 7 करोड़ सैलरी मिल सकती है

टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री अगले कोच होंगे। एक अंग्रेजी अखबार ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें बतौर कोच सात करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वह दुनिया में सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले क्रिकेट कोच बन जाएंगे। बांग्लादेश दौरे के अंत में उनको कोच बनाए जाने का आधिकारिक एलान होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे शास्त्री को बतौर कोच ड्रेसिंग रूम में देखना चाहते हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने नए कोच की तलाश बंद कर दी है।

पैकेज पर फाइनल डिस्कशन बाकी 
सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश दौरे के बाद रवि शास्त्री के पैकेज पर एक बार फिर चर्चा होगी, क्योंकि बतौर कोच उन्हें कमेंट्री और दूसरे मीडिया असाइनमेंट्स छोड़ने होंगे। शास्त्री अगर कोच बने तो वह साल 2000 के बाद कोच बनने वाले पहले भारतीय होंगे। रवि शास्त्री पहले एक बार बीसीसीआई के साथ बतौर टीवी कमेंटेटर चार करोड़ रुपए सालाना का कॉन्ट्रैक्ट कर चुके हैं। वर्ल्ड कप तक उन्हें टीम डायरेक्टर के तौर पर करीब 6 करोड़ रुपए सालाना मिलते थे। इससे पहले, कोच डंकन फ्लेचर की फीस 4.2 करोड़ रुपए सालाना थी।

शास्त्री को मिलेंगे बहुत ज्यादा अधिकार 
2000 में न्यूजीलैंड के जॉन राइट कोच बने और उसके बाद से लगातार विदेशी कोचों ने यह जिम्मेदारी संभाली है। हाल ही में जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह पद खाली हुआ है। शास्त्री को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय दिया जाता है। माना जाता है कि टीम के सदस्य उन पर भरोसा करते हैं। बोर्ड टीम डायरेक्टर और कोच के पद को एक करने की सोच रहा है। इसके तहत शास्त्री को मुख्य कोच बनाया जाएगा। शास्त्री को पूरी आजादी मिलेगी। टीम सिलेक्शन को लेकर भी उनको बहुत ज्यादा अधिकार देने की तैयारी है।

दूसरी टीमों में क्या है कोच को लेकर ट्रेंड?
क्रिकेट वर्ल्ड की बाकी टीमें में पिछले कुछ सालों में कोच को लेकर नया ट्रेंड दिखा है। टीम इंडिया के कोच पद से हटने के बाद कपिल देव ने एक बार टिप्पणी की थी कि अगर कोच आपके ही देश का, आपकी क्षमताएं, बोली और मिजाज समझने वाला हो तो ऐसा कल्चरल कनेक्ट तैयार हो जाता है जिससे परफॉर्मेंस बेहतर करने में मदद मिलती है।

15 साल बाद टीम को मिल सकता है फुलटाइम इंडियन कोच
आखिरी बार 1999-2000 के दौरान कपिल देव टीम इंडिया के कोच थे। हालांकि उनके बाद जॉन राइट कोच बने। कोच और सौरव की जोड़ी के दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। राइट के बाद चैपल से लेकर गैरी कर्स्टन और डंकन फ्लेचर तक टीम को विदेशी कोच ही मिले। शास्त्री अभी टीम डायरेक्टर की भूमिका में हैं।

श्रीनिवासन खेमे के माने जाते हैं शास्त्री
रवि शास्त्री अपने एक बयान की वजह से पूर्व बोर्ड प्रमुख एन श्रीनिवासन के खेमे के माने जाते हैं। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद शास्त्री ने कहा था कि श्रीनिवासन अच्छे प्रशासक हैं। उनका क्रिकेट में बड़ा योगदान है।

4. वेस्ट इंडीज : इस टीम के भी अलग-अलग कोच रहे लेकिन बाद में वेस्ट इंडीज के लिए ही खेल चुके पूर्व ऑलराउंडर फिल सिमन्स को कोच बनाया गया। सिमन्स वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड के कोच थे। आयरलैंड ने इंडीज को चार विकेट से हराकर चौंका दिया था। इसी के बाद इंडीज बोर्ड ने सिमन्स से संपर्क किया।

team india new coach , sports news

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top