bollywood news , salman don't want to do advertisement with katrina
मुंबई. कभी एक-दूसरे के प्यार में रहे सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अलगाव के बाद फिल्म 'एक था टाइगर' में साथ काम किया था, लेकिन अब सलमान शायद कैटरीना के साथ स्क्रीन शेयर न करें।
कथित तौर पर उन्होंने कैटरीना के साथ एक विज्ञापन में साथ काम करने से मना कर दिया है। इसके लिए उन्हें सात करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि ऑफर की गई थी। बावजूद इसके सलमान नहीं माने। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ यह विज्ञापन करने के लिए अपनी सहमति दर्ज करा चुकी थीं।
गौरतलब है कि कैट आज सलमान की गर्लफ्रेंड नहीं हैं, लेकिन खान परिवार से अब भी उनके अच्छे ताल्लुकात हैं। वे अक्सर उनके परिवार वालों से मिलती रहती हैं। यहां तक कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी अटेंड करने वे हैदराबाद भी पहुंची थीं।
जहां, सलमान ने उन्हें छेड़ते हुए कैटरीना कपूर कह डाला था। साथ ही, यह भी कहा था कि उन्होंने कैट को खान बनने का मौक़ा दिया था, लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।
bollywood news , salman don't want to do advertisement with katrina