मह‌िंद्रा की नई बाइक, 95 KMPL प्रति​लीटर

पेट्रोल के रोज-रोज बढ़ते दामों के बीच अगर आप कोई ऐसी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो अच्छा माइलेज दे, तो मह‌िंद्रा की सेंच्यूरो एक बढ़‌िया विकल्प साबित हो सकती है।

एक मध्यमवर्गीय व्यक्त‌ि को कैसी बाइक चाह‌िए? कम कीमत में ज्यादा भरोसा और ज्यादा माइलेज। अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश में है? तो हम बताते हैं क‌ि क्या सेंच्यूरो इन मानकों पर खरी उतर पाएगी।

1. ड‌िजाइन‌िंग- स्टाइल और ड‌िजाइन‌िंग की बात करें तो मह‌िंद्रा की सेंच्यूरो में सबसे पहली नजर उसके सुनहरे गोल्ड फ्रेम पर जाती है। ये फ्रेम इसको एक अलग हैवी लुक देता है। अगर बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो 2031एमएम x 780एमएम x 1111एमएम है। इस बाइक का व्हील बेस काफी लार्ज है। 

इसकी लंबी आरामदायक सीट दो लोगों के ल‌िए एकदम बेहतर है। कंपनी ने राइडर की पोज‌िशन को लेकर भी ध्यान रखा है। इसकी पोज‌िशन के कारण बाइक राइडर को लंबे सफर में भी कम थकान महसूस होती है।

इसकी हैंडल‌िंग बेहतर और स्मूथ है। इस बाइक का वजन 111 क‌िलो है। जो शहरी ट्रैफ‌िक के मद्देनजर ठीक है।कंपनी ने तेल की टंकी 12.7 लीटर की बनाई है। जो इसके माइलेज के अनुसार बहुत है।

भारतीय बाइक के इत‌िहास में पहली बार सेंच्यूरो में र‌िमोट फ्ल‌िप चाबी का इस्तेमाल क‌िया है। जो एक प्लास्ट‌िक कवर से ढकी हुई है। इस प्लास्ट‌िक कवर में छोटी एलईडी लाइट दी गई है जो अंधेरे में खड़े होने पर बाइक के लॉक को देखने में मदद करती है।

इसके अलावा कंपनी ने इसमें अलार्म भी द‌िया है। जो आपको सैकड़ों बाइक में आपकी बाइक को ढ़ूढ़ने में मदद करता है। इसका सबसे बढ़‌िया पार्ट इसका एंटी थेफ्ट स‌िस्टम है। कंपनी का दावा है क‌ि ये बाइक चोरी नहीं हो सकती है। 

2. इंजन और परफॉर्मेंस - बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 106.7 सीसी इंजन का इस्तेमाल क‌िया गया है। इसका इंजन 4 स्ट्रोक, स‌िंगल स‌िलेंडर, एयर कूल्ड है।

कंपनी ने इसके इंजन में एमसीआई5 तकनीक का इस्तेमाल क‌िया है। जो इसकी पॉवर और माइलेज में एक बढ़‌िया सामन्जस्य बैठाती है। 

इसका इंजन टॉप 7500 आरपीएम पर 8.5 एनएम का टार्क पॉवर देता है। जो 110 सीसी के ल‌िए काफी है।

सेंच्यूरो चार गेयर ट्रांसम‌िशन वाली बाइक है ज‌िसकी अध‌िकतम रफ्तार 95 क‌िमी प्रत‌िघंटा है। 

यह 60 की रफ्तार पर आसानी से पहुंच जाती है। एक एंट्री लेवल बाइक के अनुरूप इसकी स्टाइल और पॉवर बेहतर है। इसकी मेंटीनेंस फ्री बैटरी चालक को टेंशन फ्री रखती है।

3. माइलेज- इसकी एमसीआई5 तकनीक इसे शानदार माइलेज देती है। कंपनी का दावा है क‌ि हाइवे पर इसका माइलेज 85 क‌िमी प्रत‌िलीटर से अध‌िक है। जबक‌ि शहर में ये 60-70 क‌िमी तक दे देती है। जो बहुत है।

4. सेफ्टी फीचर- सुरक्षा को लेकर कंपनी ने बाइक में काफी फीचर द‌िए हैं। इसकी र‌िमोट फ्ल‌िप की इसे चोरी होने के भय से मुक्त रखती है। इसकी एलईडी टॉर्च अंधेरे में काफी फायदेमंद साब‌ित हो सकती है।

बाइक का अलार्म आपको पार्क‌िंग में बाइक खोजने में मदद करता है। वहीं चोरी होने पर आप इसे अपनी की से इसका इंजन बंद कर सकते हैं। कम दाम में फीचर के मामले में ये शानदार है।

5. क्यों ले सेंच्यूरो- पांच साल की वारंटी, कम कीमत, शानदार सेफ्टी फीचर, बढ़‌िया आरामदायक सफर और माइलेज इसका प्लस पाइंट है।

6. क्यों न लें- इसका लुक थोड़ा पुराना ओल्ड फैशन है। इसका फ्रेम काले रंग में तो बेहतर है लेक‌िन बाकी रंगों के साथ जंचता नहीं है। 60 की रफ्तार से उपर बाइक स्मूथ नहीं रहती है।

7. कीमत- इसकी एक्स शो रूम कीमत मात्र 45 हजार है। जबक‌ि इस सेगमेंट की बाइक की कीमत इससे ज्यादा है।

mahindra centuro bike price , mahindra centuro features 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top