बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रेकॉर्ड बना रही हालिया प्रदर्शित फिल्म 'एबीसीडी 2' से प्रेरणा लेकर इसके प्रशंसकों के लिए 'एबीसीडी 2' गेम लॉन्च किया गया है। डिज़नी इंडिया के विडियो गेम डेवलपर 'इंडियागेम्स' द्वारा तैयार इस गेम का खाका फिल्म की कहानी और मुख्य कलाकारों से प्रेरणा लेकर खींचा गया है।
रेमो डिसूजा निर्देशित 'एबीसीडी 2' एक भारतीय डांस समूह की कहानी है, जो मुंबई के एक उपनगरीय इलाके की गुमनाम गलियों से ताल्लुक रखता है। डिज़नी इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रमुख समीर गणपति ने एक बयान में कहा, 'एबीसीडी2' हमारी पहली स्थानीय फ्रेंचाइजी है और हमें इस कहानी से प्रेरणा लेकर एक गेम तैयार करने की खुशी है...हम सभी डांस प्रेमियों द्वारा इस गेम को आजमाने और इसका लुत्फ उठाने को लेकर उत्साहित हैं।'
यह गेम फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है। गेम खेलने वाला फिल्म के विविध किरदारों जैसे-वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा को चुन सकता है। उनके पास अपनी परफॉरमेंस के आधार पर सोने के सिक्के जीतने का भी एक मौका है।
Bollywood news | Gold coin offer by ABCD 2 | ABCD 2′ game launched