कई बड़ी कंपनियां भारत को गैजट्स के दिनों दिन फैलते बाजार के रूप में देख रही हैं। भारत में अपार संभावनाओं के चलते ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नॉलजी भारत में ऐपल के स्मार्टफोन बनाने के लिए बात कर रही है। ऐसा होने पर भारतीयों के लिए सबसे अच्छी बात यह हो सकती है कि उन्हें ऐपल के स्मार्टफोन कम कीमत में मिल सकते हैं। अब तक फॉक्सकॉन ज्यादातर आईफोन चीन में बनाती आई है, लेकिन वहां मजदूरी तेजी से बढ़ रही है।
भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लायर्स की कमी, किसी टेक्नॉलजी प्रॉडक्ट कंपनी के लिए सबसे बड़ी दिक्कत का विषय है। वहीं, ऐपल भारत में सेल्स बढ़ाना चाहती है। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया, 'फॉक्सकॉन एक महीने के अंदर प्लांट की लोकेशन की पहचान के लिए अपने ऐग्जिक्युटिव यहां भेजेगी।' फॉक्सकॉन ने कहा है कि वह भारत में 2020 तक 10-12 फसिलटीज डिवेलप करना चाहती है।
हालांकि, कंपनी से जब भारत में आईफोन बनाने की योजना के बारे में पूछा गया तो उसने कॉमेंट करने से मना कर दिया। देसाई ने कहा कि कंपनी ने अभी इसका पक्का वादा नहीं किया है, लेकिन वह यहां डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए आईफोन, आईपैड और आईपॉड बनाना चाहती है।
apple i phones are now made in india , apple i phone Foxconn,