चेहरे की रंगत को प्रदूषित पर्यावरण और सूर्य की किरणें काफी प्रभावित करती हैं। ऎसे में ब्लीज में चेहरे को खोयी रौनक लौट सकती हैं इससे चेहरे का रंग साफ हो जाता है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आप अपनी त्वचा के बारे में जान लें। इसके अलावा ऎसे नेचुरल ब्लीच के बारे में भी जानिए, जिन्हें अलग-अलग स्किन टोन के मुताबिक आजमा सकती है।
अगर आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है, तो आप नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करें। वेैस इस तरह की त्वचावाली महिलाओं के लिए कंपनियों ने ब्लीच फॉर सेंसेटिव स्किन निकाला है। इससे त्वचा पर एलर्जी जैसा रिएक्शन नहीं होता।
कुछ बेस्ट घरेलू ब्लीच त्वचा पर बहुत बढिया असर दिखाते हैं। जैसे नींबू-शहद बराबर मात्रा में मिला लें। साफ चेहरे पर यह मिश्रण लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। ऎसा हफ्ते में 3-4 बार करें। यह शुष्क त्वचा के लिए प्रभावकारी पैक होने के साथ-साथ एक अच्छा ब्लीच पैक भी है।
मसूर दाल का पेस्ट साफ चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने पर धो लें। यह तैलीय त्वचा के लिए अच्छा नेचुरल ब्लीच पैक है। इस पैक को चेहरे से साफ करने के बाद ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं।
इमली का पल्प मिलीजुली त्वचा के लिए नेचुरल ब्लीच है। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऎसा हफ्ते में 2 बार करें।
herbal tips , instant fairness bleach , how to look fair instantly