आंखें आपके व्यक्तित्व की पहचान होती हैं. इसलिए आंखों की खूबसूरती बनाए रखना जरूरी है. मेकअप किये बगैर भी आंखों को खूबसूरत बनाया जा सकता है. इंडिका मेकओवर स्टूडियो के मालिक निर्मल रन्धावा बता रहे हैं आंखों को खूबसूरत बनाने के कुछ उपाय.
1.पलकों पर लगाएं फेशियल क्रीम
पलकों पर फेशियल क्रीम लगा कर उसका रूखापन दूर किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि क्रीम आंखों के अंदर न चली जाए.
2. आंखों को ठंडे पानी से धोएं
ठंडे पानी से आंखों को धोने से आपकी आंखें ठंडी और साफ होती हैं. इसके साथ ही आंखों की ताजगी भी बनी रहती है.
3. रखें ठंडे टी बैग्स
ठंडे टी बैग्स आंखों पर रखना त्वचा के लिए अच्छा होता है. इससे आंखों की स्किन टाइट होती है.
4. आंखों को आराम है जरूरी
पर्याप्त आराम और कम से कम आठ घंटे की नींद आंखों की चमक बनाए रखने के लिए जरूरी है. नहीं तो शरीर की थकान आंखों से झलकती है.
5. अपनाएं संतुलित आहार
खूब पानी पीने, खाने में फल और सब्जियों की मात्रा बढ़ाने से अच्छी त्वचा पाई जा सकती है.
6.आईब्रो का रखें ख्याल
आंखों की खूबसूरती के लिए जरूरी है कि आपकी आईब्रो अच्छी तरह से बनी हो.
7.पेट्रोलियम जेली का कमाल
पलकों पर थोड़ा-सा पेट्रोलियम जेली लगा कर भी आंखों को आकर्षक बनाया जा सकता है.
Beauty tips , how to get attractive eyes without makeup