आसुस ने अपने नए स्मार्टफोन को ताइपे में चल रहे कॉम्प्युटेक्स 2015 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Asus ZenFone Selfie लॉन्च किया है। सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन को डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
क्या है खास
- कंपनी ने फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है।
- फ्रंट कैमरा में f/20 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस, 28mm फोकल लेन्थ और डुअल कलर रियल टोन फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा मोड बैकलाइट मोड, ब्यूटिफिकेशन मोड, मैनुअल मोड और जीरो शटर लैग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या हैं फीचर्स
Asus ZenFone Selfie स्मार्टफोन कंपनी के जेन यूजर इंटरफेस दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड के लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर की बात करें तो इस फोन में 64 बिट का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (1.7 GHz क्वाड कोर और 1GHz क्वाड कोर) प्रोसेसर दिया गया है। आसुस का यह स्मार्टफोन Adreno 405 GPU और 2GB रैम के साथ आता है।
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। यह फोन 2GB और 3 GB रैम वाले वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
फोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जो (1080*1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। इसमें IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 303ppi पिक्सल डेंसिटी देता है। डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोन 16 GB और 32 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से 64 GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी ने फोन में 3000 mAh पावर की बैटरी दी है। हालांकि कंपनी ने इसके बैटरी बैकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
asus zenfone selfie features , asus zenphone for selfie lovers