भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व कप में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया. दीपिका ने कोरिया की चांग ह्ये जिन को हरा कर यह मेडल अपने नाम किया.
प्रतियोगिता में नौवीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने दूसरी वरीयता प्राप्त अपनी प्रतिद्वंदी को 6-2 से हराकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोरिया के तीरंदाजों ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए.
इससे पहले 20 वर्षीय दीपिका सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती देने के बावजूद कोरिया की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता की बो बेय को मात देने में सफल नहीं हो सकी. डोला बनर्जी, सतबीर कौर और स्नेहल दिवाकर व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी.
Deepika Kumari wins bronze in Archery World Cup , Indian archer Deepika Kumari