स्काइप यूजर्स को अब इसकी ऐप डाउनलोड करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही इसका वेब वर्जन भी आने वाला है। स्काइप ने अपना वेब बीटा वर्जन स्काइप डॉट कॉम के माध्यम से लॉन्च कर दिया है।
अब तक इसकी ऐप यूज कर रहे लोगों को यह सुविधा अब वेब ब्राउजर पर भी उपलब्ध होगी जहां वो ऑडियो या वीडियो कॉल कर पाएंगे। वेब वर्जन लॉन्च होने के बाद यूजर इसका उपयोग अपने पीसी या फिर सायबर कैफे में भी कर पाएंगे।
हालांकि, अभी यह सर्विस के केवल यूके और यूएस के यूजर्स को ही मिलेगी लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि जल्द दुनिया के अन्य देशों में भी यह उपलब्ध होगा। स्काइप वेब पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने के लिए यूजर्स को एक प्लगइन डाउनलोड करना पड़ेगा और मान लीजिए वो प्लगइन डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए टेक्स्ट सर्विस तो चालू ही रहेगी।
Skype Beta text version , skype new version