पश्चिम बंगाल में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. पश्चिमी मिदनापुर जिले के केद्रापाड़ा में 30 साल के सब्जी विक्रेता के साथ लड़ाई के बाद एक व्यक्ति ने भरे बाजार में उसका सर धड़ से अलग कर दिया.
बुद्धेश्वर पाल नाम के इस व्यक्ति की सब्जी विक्रेता से किसी बात पर कहासुनी हो गई. यह लड़ाई इस कदर बढ़ी कि पाल ने सब्जी विक्रेता का सर एक धारदार हथियार से काट कर अलग कर दिया. हैरानी की बात यह है कि यह घटना भरे बाजार में सबके सामने हुई.
घटना को अंजाम देने के बाद पाल जंगल की तरफ भाग निकला. पाल अपने साथ सब्जी विक्रेता का कटा हुआ सर भी ले गया. पुलिस ने मृतक का सर बरामद कर लिया है. पाल की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
Murder case , crime news of west bengal