हाईस्कूल स्कूल टीचर बच्चों को दिखाती थी अपनी गंदी तस्वीरें

भारत में स्कूल को मंदिर और टीचर को भगवान कहा जाता है लेकिन अगर वहीं भगवान उस पवित्र स्थान पर गलत काम करे तो आप उसे क्या कहेंगे! जी हां, हाल ही में एक ऎसा ही मामला वाशिंगटन की एक स्कूल में सामने आया है।

वाशिंगटन के जाने-माने स्कूल “वूडसाइड हाई स्कूल” में एक 34 वर्षीय “मिलीशा किड” टीचर अपने आईफोन में अपने वक्षों और कमर से नीचे की तस्वीर अपने फोन में लाकर कक्षा के 16 से 18 साल तक के बच्चों को जबरदस्ती दिखाती थी। पीडितों का आरोप है कि स्कूल में यह अंग्रेजी की टीचर है। यह अपने जांघ व ब्रेस्टों का काफी सेक्सी अंदाज में फोटो खींचकर लाती थी। और कहती थी कि यदि हम इसे दिलचस्पी से नहीं देखेंगे तो यह हमारे नंबर काट लेगी।

स्कूल प्रशासन का कहना है कि ममाले की जानकारी होने के बाद उन्होंने स्पेशल जासूसों से इसकी जांच करवाई। जिसमें टीचर ही दोषी पाई गई थी, ऎसे में स्कूल प्रिसिंपल ने 17 अप्रैल को टीचर को स्कूल से निकाले के साथ ही कोर्ट में शिकायत अर्जी डाली थी। जहां टीचर को 10 साल की सजा हुई है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top