मुंबई। जाने माने फिल्मकार मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पहला टीजर जारी हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ने टि्वटर पर फिल्म का टीजर पोस्टर शेयर किया है।
निर्देशक ने पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पांच नए चेहरे, पांच नए सफर। 'कैलेंडर गर्ल्स' इस अगस्त को मिलेंगी अपनी किस्मत से।' महिला प्रधान फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मधुर हमेशा ही जाने-पहचाने नामों के साथ काम करना पसंद करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना अंदाज बदलते हुए पांच नए चेहरे फिल्म में लिए हैं। 46 साल के मधुर की आखिरी फिल्म करीना कपूर के साथ 'हीरोइन' थी, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।