नई दिल्ली। वीडियोकॉन की मोबाइल फोन शाखा ने भारतीय बाजार के लिए किफायती दाम में नया टैबलेट पेश किया है। सात इंच के वीए81एम टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह टैबलेट ब्लूटूथ, 3जी, वाई-फाई को सपोर्ट करता है और इसमें 2एमपी का रियर कैमरा लगा है। इसके साथ ही वीजीए फ्रंट कैमरा भी है। ड्यूल सिम टैबलेट में जीपीएस के साथ वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी है।
पढ़ें: वीडियोकॉन के नए टैबलेट वीए81एम की खूबियां वीडियोकॉन की मोबाइल फोन शाखा ने भारतीय बाजार के लिए किफायती दाम में नया टैबलेट पेश किया है। सात इंच के वीए81एम टैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस टेबलेट की कीमत 6990 रूपये मे है और स्नैपडील पे आप केवल 5345 रुपये मे खरीद सकते है
वीडियोकॉन मोबाइल फोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरोल्ड परेरा ने कहा है कि हमारा लक्ष्य वीए81एम टैबलेट के जरिए अधिक सक्रिय उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करना है। यह टैबलेट हमारे किफायती उपकरण पोर्टफोलियो में सबसे नया है।
videocon va81 tablet price , videocon va81 tablet information