ठाणे। मुंबई के मुलुंड स्थित एक स्कूल द्वारा 10वीं कक्षा के छात्र के लिविंग सर्टिफिकेट में धर्म के आगे 'भैया' शब्द लिखे जाने की बात सामने आई है । इस घटना का स्थानीय हिंदी भाषी समाज से जुड़े तमाम लोगों ने कड़ा विरोध किया है।
समाजसेवी डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व कॉर्पोरेटर बी.के. तिवारी, मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. बाबूलाल सिंह सहित उत्तर भारतीय समाज से जुड़े लोगों ने मोर्चा निकालकर स्कूल द्वारा 'भैया' शब्द का उपयोग करने पर कड़ी आपत्ति जताई।
मुलुंड वेस्ट के सुभाष रोड स्थित नवभारत नूतन विद्यालय में पढ़ने वाले अनुराग सिंह ने हाल ही में 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। स्कूल की तरफ से अनुराग को जो लिविंग सर्टिफिकेट दिया गया उसमे रिलिजन के सामने हिन्दू न लिख कर 'भैया' लिखा गया है। स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल से इस अपमानजनक शब्द के उपयोग के संदर्भ में सफाई मांगी गई है। स्कूल की तरफ से गलती को मानकर उसे सुधारने की बात कही गई है।
navbharat nutan vidyalaya mulund