पुलिस चोरो को पकड़ने के लिए इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी

लंदन। 2002 में आई स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म माइनोरिटी रिपोर्ट की कहानी हकीकत बनने वाली है। टॉम क्रूज अभिनीत इस फिल्म में "प्री क्राइम" पुलिस डिपार्टमेंट तकनीक की मदद से खून बहाने से पहले ही हत्यारे को धर-दबोच लेती थी।

ब्रिटेन की पुलिस इसी परिकल्पना पर आधारित सॉफ्टवेयर "पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट (पीओआई)" का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही है।

इस सॉफ्टवेयर को न्यूजीलैंड की सूचना प्रोद्यौगिकी कंपनी विनयार्ड ने तैयार किया है। इस संबंध में कंपनी के साथ ब्रिटेन की पुलिस बातचीत कर रही है। कंपनी के सीओओ पॉल स्टोक्स ने बातचीत की पुष्टि की है। हालांकि अनुबंधों के कारण उन्हें विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया है। यह कंपनी एफबीआई सहित कई पश्चिमी देशों की एजेंसियों के साथ भी काम कर रही है।

क्या है पीओआई?
न्यूजीलैंड की पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही हैं। सॉफ्टवेयर में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज अपराधियों और खतरा माने जाने वाले समूहों या व्यक्तियों की पूरी जानकारी दर्ज होती है।

इनसे जुड़े ईमेल, संदेश, सोशल मीडिया पोस्ट आदि का सॉफ्टवेयर विश्लेषण करती रहती है और किसी तरह का खतरा महसूस करने पर एजेंसियों को सतर्क कर देती है। कंपनी का दावा है कि किसी असामान्य गतिविधि का समय से पहले पता लगाकर उसे रोकने में पुलिस की मदद करने में यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह सक्षम है।

person of interest software in britain , POI software 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top