मुंबई. कॉमेडी सीरियल 'चिड़ियाघर' में मेंढक प्रसाद का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए चाइल्ड आर्टिस्ट की हालत गंभीर है। उन्हें 48 घंटे से डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि शनिवार को शूटिंग जाते वक्त आरे कॉलोनी, गोरेगांव में उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया था। उन्हे कार ने पीछे से टक्कर मार दी । उन्होने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन फिर भी उनको गंभीर चोट आई है
सूत्रों के अनुसार, "मनीष मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) हॉस्पिटल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। डॉक्टर्स 48 घंटे से उनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्हें ब्रेन हेमरेज है, जिसकी वजह से उनके दिमाग में खून के तीन थक्के जम गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वे मनीष को अच्छे से अच्छा इलाज देने की कोशिश कर रहे हैं।"
एक्सीडेंट की खबर सुनते ही चिड़ियाघर की सारी टीम वहां पहुंच गई और टीवी एक्ट्रेस अदिति सजवान ने ट्विटर पर मनीष के लिए लोगो से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है ।
Chidiyaghar | KEM hospital | Manish's accident | Mendak prasad