डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल स्मार्टफोन मेकर ब्लैकबेरी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो बैक्टीरिया फ्री होगा।
कनाडा के एक हॉस्पिटल में ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन चेन ने वहां के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के सामने कहा कि फिलहाल कंपनी ऐसी कोई डिवाइस नहीं बना रही है, जो बैक्टीरिया फ्री हो, लेकिन जल्द ही इस पर काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल स्टाफ कर्मचारियों को नई पॉर्टेबल मेसेजिंग और अलर्ट तकनीक देने के लिए कंपनी थॉटवायर और सिस्को सिस्टम्स इंक के साथ साझेदारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह फोन आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यह सिर्फ हॉस्पिटल स्टाफ के लिए ही डिजाइन किया जा रहा है। फिलहाल, हॉस्पिटल स्टाफ बैक्टीरिया संक्रमण रोकने के लिए फोन को ऐल्कॉहॉल से पोछते हैं।
चेन ने कहा कि बैक्टीरिया मुक्त फोन से पोछे जाने वाले सामानों में से एक सामान कम हो जाएगा। कंपनी हालांकि ऐसे फोन की संभावना पर अभी विचार कर रही है, अभी इसके विकास पर काम नहीं कर रही है।
BlackBerry bacteria-free smartphone | medical professionals | BlackBerry | choice for the health-care industry