फेसबुक ने आखिरकार ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट (जीआईएफ) सपोर्ट को अपनी न्यूज फीड के साथ जोड़ दिया है, कंपनी ने अभी हाल ही में इस बात की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब आप एनिमेटेड जीआईएफ को फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं, यद्दपि आप हाल में जुड़ी इस फंक्शनैलिटी को नहीं देख सकेंगे, क्योंकि अपडेट अभी शुरु होना है। एक प्रवक्ता ने इसे कोट करते हुए कहा कि 'हम न्यूज फीड में एनिमेटेड जीआईएफ के लिए सपोर्ट शुरु कर रहे हैं। अब आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर ज्यादा फन और एक्सप्रेसिव चीजें शेयर कर सकते हैं।'
नया फीचर ट्राई करने के लिए, फेसबुक यूजर्स एक लिंक को जीआईएफ होस्टेड में एक एक्सटर्नल वेबसाइट पर जैसे- जिफी, इमगर, टम्बलर या कहीं भी अपने स्टेट्स अपडेट बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं और फिर पब्लिश कर सकते हैं।
जीआईएफ आपकी करंट ऑटो प्ले सेटिंग्स के साथ फेसबुक पर ऑटो प्ले हो जाएगा। यदि आप अपनी सेटिंग्स में डिसेबल ऑटो प्ले का चयन करते हैं, तो इसके बदले में एक जीआईएफ को टैप या क्लिक कर सकते हैं इसे चलाने के लिए।
फेसबुक ने हमेशा जीआईएफ सपोर्ट को अवॉइड किया था, अब ऐसा करने का दावा करना इसकी न्यूज फीड को "बहुत ज्यादा अव्यवस्थित" कर देगा। इस फॉर्मेट के सपोर्ट का यह कदम फेसबुक की स्ट्रैटजी में अब एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।
Facebook update information , Facebook new strategy