सहवास के दौरान शोर मचाने पर युवती को जेल

बर्मिंगम। ब्रिटेन में एक युवती को सहवास के दौरान जोर से आवाज करने पर दो हफ्तों की जेल की सजा सुनाई गई है। युवती के शोर मचाने से परेशान पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत कर दी थी। घटना इसी साल 29 जनवरी की है, कोर्ट में मुकदमा चलने के बाद युवती को सजा सुनाई गई है।

डेली मेल की वेबसाइट के मुताबिक, 23 साल की जेमा वेल नाम की युवती को असामाजिक व्यवहार करने का दोषी पाया गया। अधिकारियों ने उन्हें अपने पड़ोसियों को परेशान न करने को भी कहा है। युवती के पड़ोसियों ने बर्मिंगम सिटी काउंसिल में उनके फ्लैट से आने वाले शोर की शिकायत की थी।

युवती के पड़ोस में रहने वाले लोगों की नींद अक्सर ये शोर सुनकर टूट जाती थी। पड़ोसियों का कहना है कि जेमा सेक्स करने के दौरान जोर से चीखती थीं। यह शोरगुल करीब 10 मिनट तक चलता था। इस केस में युवती के बॉयफ्रेंड को कोई सजा नहीं सुनाई गई।

जेमा की एक और पड़ोसी महिला ने शिकायत की कि वह सुबह 5 बजे तक पार्टी करती थी और इसके बाद दिन भर सोई रहती थी। महिला ने कहा, 'उसकी चीखें मेरे और मेरे बच्चों के कानों में पड़ती थीं। इससे बचने के लिए मुझे टीवी की आवाज तेज करनी पड़ती थी। उसके पड़ोस में रहना नर्क में रहने से किसी तरह कम नहीं था। अब मैं उसे दोबारा कभी नहीं देखना चाहती हूं।'

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top