नई दिल्ली: जुदा मिजाज की भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अब 'चॉक एंड डस्टर' में पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। यह अतिथि लेकिन दमदार एवं सारगर्भित भूमिका बताई जा रही है।
अगर सूत्रों की मानें तो इस भूमिका के लिए ऋचा ने चर्चित राजनीतिक पत्रकार राणा अयूब से प्रेरणा ली है। ऋचा ने एक बयान में कहा, 'शुक्र है कि हम एक वास्तविक न्यूज स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे, जिसका फायदा यह हुआ कि मुझे जब भी जरूरत पड़ती, विशेषज्ञों की मदद मिल जाती थी।'
'चॉक एंड डस्टर' से बॉलीवुड के चर्चित मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इसमें अभिनेत्री शबाना आजमी, जूही चावला, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब, आर्य बब्बर और दिव्या दत्ता भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
Bollywood news | Richa chadda | journalist