Bengal Mom Eats Portion Of Childs Head | crime news
कोलकाता. पश्चिम बंगाल का यह वाकया सहमा देना वाला है। गुरुवार को पुलिस ने बाताया कि मालदा जिले में एक महिला अपनी चार साल की बेटी का मांस खाते पकड़ी गई है। उस महिला ने अपनी बेटी के सिर का एक हिस्सा पहले काटा था। मालदा जिले में इंग्लिश बाजार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गोपालपुर गांव की निवासी 42 साल की पर्मिला मंडल को अपनी बेटी का मांस खाते उसका देवर डबलू मंडल ने पकड़ा।
डबलू मंडल की पत्नी फल्गुनी मंडल ने कहा, 'मेरा और पर्मिला का घर एक ही है। जब मेरे पति ने घर में प्रवेश किया तो उन्होनें भारती की हल्की चीखें सुनीं। वह मां की गोद में बैठी थी और मां उसका मांस खा रही थी। यह इतना भयावह था कि इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। तब उसका बेटा सवर्णा कमरे में सो रहा था।'
डबलू और फल्गुनी ने भारती को वहां से निकाला। भारती खून सी लतपथ थी। भारती को इस दंपती ने मालदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया। जब यह खबर आसपास फैली तो गांव वाले पर्मिला के घर के पास जुट गए। इन्होंने पर्मिला को बांधा और मारपीट की। सूत्रों का कहना है कि पर्मिला ने भीड़ के सामने गलती कबूली। उसने कहा कि मैंने किया है लेकिन पता नहीं यह सब कैसे हुआ। कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पांच बच्चों की यह मां ड्रग लेती है। आरोप है कि उसने बुधवार शाम में शराब भी पी रखी थी।
जादूपुर-2 ग्राम पंचायत की एक सदस्य सोनेका मंडल ने एक इंग्लिश अखबार से कहा, 'करीब पांच महीने पहले इस महिला ने अपनी बेटी पार्बती को आग के हवाले करने की कोशिश की थी। उसके बाद से पार्बती अपने चाचा के घर में रहती है। पर्मिला को गुस्सायी भीड़ से पुलिस ने अलग किया। इस वाकये के बाद गोपालपुर वालों ने पुलिस को सूचित किया था।
इंग्लिश बाजार पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिलीप कर्माकर ने कहा, 'हमने महिला को गुस्सायी भीड़ से निकाला। उसे लोग मार रहे थे। अभी हमलोग पर्मिला से पूछताछ कर रहे हैं। पर्मिला के खिलाफ किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।'
सूत्रों का कहना है कि पर्मिला का पति हबु मंडल पिछले एक साल से दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहा है। अभी वह दिल्ली में ही है। दो साल पहले पर्मिला की दो बेटियों की शादी हो गई थी। पर्मिला अभी दो बेटियों पार्बती(8), भारती और दो साल के बेट सवर्णा के साथ रहती है। सूत्रों के मुताबिक पार्बती पिछले कुछ दिनों से बीमार है और वह अपने चाचा के घर पर रह रही है। इंग्लिश बाजार के ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर पार्था डे ने कहा कि भारती को एमएमसीएच के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डे ने कहा, 'यदि इस मामले में जूवेनाइल जस्टिस कोर्ट और बाल कल्याण समिति की जरूरत पड़ी तो जरूर पहल की जाएगी। मैंने सुना है कि परिवार बेहद गरीब है।'
Bengal Mom Eats Portion Of Childs Head | crime news