पैरंट्स के साथ 23 साल रहने के बाद आलिया भट्ट ने अपना घर छोड़ने का मन बना लिया है। आलिया अपनी जिंदगी के इस पड़ाव को जीने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। आलिया अब अपनी फैमिली से दूर दूसरे घर में शिफ्ट होना चाहती हैं, जहां वह अपनी मर्जी से रह सकें।
आलिया के इस निर्णय से उनके पिता महेश भट्ट खुश नहीं हैं। वह इन दिनों अपनी बेटी को घर न छोड़ने के लिए मना रहे हैं। महेश भट्ट के मुताबिक, जब उन्हें पहले से ही अपने घर पर प्रिवेसी दी गई है, तो फिर अलग रहने का क्या अर्थ है? लेकिन आलिया अपने इस फैसले पर पूरी तरह से अड़ी हुई हैं। वह कहती हैं, 'मैंने उन्हें बहुत समझाया है कि मैं उनके आस-पास ही एक सांस की दूरी पर रहूंगी, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हो रहे। पापा तो पापा हैं, इतनी आसानी से कहां मानने वाले।'
नए घर को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। वह मानती हैं, इससे उन्हें खुद की लाइफ को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलेगा। हालांकि, आलिया को शिफ्ट करने में अभी थोड़ा वक्त है। उनके नए घर में बहुत से काम होने बाकी हैं। वह अपने इस नए घर में अपनी बहन शाहीन के साथ शिफ्ट करने वाली हैं।
alia bhatt move from family home , Bollywood gossips