पुणे। भारतीय छात्र संसद के पिछले दिनों हुए छात्र परिषद के चुनाव में आशीष नामदेव, मध्यप्रदेश अध्यक्ष पद पर निवाचित हुए है। आशीष नामदेव माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार वि.वि. के जनसंचार विभाग में एमएएमसी के छात्र तथा विवि की क्रिकेट टीम के कप्तान भी है।
अध्यक्ष बनने के पश्चात उन्होंने बताया कि भारतीय छात्र संसद पुणे पिछले पाँच साल से भारतीय राजनीति में युवाओं को लाने हेतु अध्ययन एवं राजनीति में जागरूकता के लिय कायशाला आयोजन एवं युवाओं को प्रेरणा देने का काम कर रहीं है ।
उन्होंने बताया कि भारतीय छात्र संसद पुणे में प्रतिवष 10 हजार से ज्यादा युवा, देश के राजनीति, फिल्म, चिकित्सा, समाजसेवा, विज्ञान, खेल एवं अन्य क्षेत्रों के विख्यात लोग राष्टीय एवं अंतराष्ट्रीय विषयों पर परिसंवाद करते है। उन्होंने बताया कि इस साल परिसंवाद के यह कायक्रम मध्यप्रदेश में आयोजित होना स्वीकत किया गया है। जिसे भारतीय छात्र संसद के फाउंडर राहुल कराड की स्वीकति भी मिल गई है ।