हां मैने स्पॉट फिक्सिंग की थी: सलमान बट

 लाहौर। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग की थी। उन्होंने मंगलवार को अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर कर दिए। गौरतलब है कि बट को 2010 में इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, बट ने प्रतिस्पर्घी क्रिकेट में वापसी के लिए इन कागजों पर हस्ताक्षर किए हैं। बट ने पहले स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात खासतौर पर कबूल नहीं की थी इसलिए हमने उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने को कहा और उसने यह बात मान ली। यह बयान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई को भेज दिया है।

गौरतलब है कि बट के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ भी इस मामले में शामिल थे। इन दोनों गेंदबाजों सलमान बट्ट के कहने पर जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। उनका प्रतिबंध एक सितम्बर को पूरा हो रहा है। वहीं आमिर ने प्रतिस्पर्घी क्रिकेट में वापसी कर ली है।

Salman butt | Spot Fixing | sports news | Salman butt confession spot fixing
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top