बीमारी के बावजूद फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स

शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की टिमिया बासिंजकी को 4-6, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

करीब 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सेरेना को खेल के शुरुआती समय में कुछ दिक्कत हुई. बाद में उनके कोच पैट्रिक मा-रतोगोलो ने स्वीकार किया कि सेरेना हाल में बीमार रही हैं. पहले सेट में पिछड़ने के बाद सेरेना ने शानदार वापसी की और 23वीं वरीयता प्राप्त टिमिया को पराजित कर दिया. फाइनल में शनिवार को सेरेना का मुकाबला लूसी साफरोवा से होगा.

इससे पहले करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटी सेरेना ने इटली की 17वीं वरीयता प्राप्त सारा ईरानी को 6-1, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

serena williams American professional tennis player , world sports news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top