अयोध्या विवाद पर बन रही फिल्म भारत में बेन

भारत के सबसे विवादित मुद्दे अयोध्या पर अब अमेरिका में रहने वाले डायरेक्टर राज अमित कुमार फिल्म बना रहे हैं. राज अमित की पहली फिल्म 'Unfreedom' आपत्तिजनक होने के चलते भारत में बैन कर दी गई थी।

राज अमित ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 1992 में अयोध्या में हुई राजनीति पर होगी. हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर आधारित होगा. राज ने कहा, 'ये फिल्म लोगों को एक सच्ची रामलीला दिखाएगी. मैं फिल्म में 'विंध्वस' भी दिखा सकता हूं.'

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'अयोध्या' नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे. रविवार को 'Unfreedom' फिल्म के कुछ सीन लीक होने की वजह से वायरल होने की खबर है. इन सीन में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई. 'Unfreedom' फिल्म पर बैन के चलते राज अमित जुलाई में दिल्ली आएंगे. केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है. हालांकि फिल्म की शूटिंग अयोध्या में होने को लेकर राज अमित ने अभी कुछ तक नहीं कहा है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top