कुत्ते से भी ज्यादा पागल है रणबीर: अनुष्का

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की दोस्ती 'बैंड बाजा बारात' से होते 'दिल धड़कने दो' तक कायम है। दोस्ती भी ऐसी कि दोनों एक-दूसरे के बारे में कुछ भी बोलने से नहीं हिचकते। कुछ ऐसा ही किया है अनुष्का ने। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने रणवीर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जो रणवीर भले ही पचा ले गए हों पर उनके फैन्स को यह बुरा लग सकता है।

'बैंड बाजा बारात', ऐक्टिंग, दोस्ती, 'दिल धड़कने दो' और रणवीर की फिल्मों को लेकर दीवानगी के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कह दिया कि रणवीर को काबू में करने से ज्यादा आसान डॉगी को काबू में करना हुआ करता था। अनुष्का ने कहा कि डॉगी को तो बिस्किट देकर शांत किया जा सकता है।

दरअसल, अनुष्का रणवीर की ऐक्टिंग और फिल्मों को लेकर उनकी दीवानगी पर बात कर रही थीं। अनुष्का ने कहा, 'रणवीर अब काफी शांत हो चुके हैं। मैं भी पहले से कहीं ज्यादा सुधर चुकी हूं। हम एक-दूसरे से कैसी भी बात कर सकते हैं और फिल्मों के इतर भी हमारी दोस्ती काफी गहरी है।'

इंटरव्यू के दौरान रणवीर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'अनुष्का के लिए मेरे साथ काम करना सिर दर्द था। 'बैंड बाजा बारात' मेरी पहली फिल्म थी और मैं बेसिक्स भी नहीं जानता था।' रणवीर ने कहा कि 'दिल धड़कने दो' में उन्होंने अनुष्का के लिए आसान माहौल बनाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह ऐक्टर के तौर पर काफी गंभीर और समझदार हो चुके हैं।

रणवीर ने अपने हाइपर ऐक्टिव बर्ताव पर कहा, 'मैं हर किरदार में पूरी ताकत झोंक देता हूं। ऐसे काम करता हूं, जैसे यह मेरी आखिरी परफॉर्मेंस है। मेरे लिए शूटिंग का हर दिन ऐसे होता है, जैसे मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है। 'बैंड बाजा बारात' में मेरा किरदार ही हाइपर ऐक्टिव था। 'दिल धड़कने दो' में मैं कूल बॉय हूं। मैं मस्त रहता हूं, इसलिए मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।'

हालांकि, दोनों ही स्टार्स ने कहा कि वे एक-दूसरे की बेहद इज्जत करते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों की दोस्ती काफी गहरी है।

anushka sharma and ranveer singh controversies , bollywood gossips 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top