ऑनलाइन कॉस्मेटिक शॉपिंग में ठगी का शिकार नहीं होना तो इसे पढ़ें

ऑनलाइन कॉस्मेटिक शॉपिंग अच्छा तो है, डिस्काउंट भी अच्छा मिलता है, लेकिन आपके पास पहुंचने वाला प्रोडक्ट असली है या नहीं ये बात बहुत महत्वपूर्ण है. ऑनलाइन कॉस्मेटि‍क शॉपिंग से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन बातों का खास ध्यान रखें:

1. विश्वसनीय साइट से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें
ऑनलाइन कॉस्मेटिक ऑर्डर करना है तो विश्वसनीय साइट पर ही भरोसा करें. किसी भी साइट से ऑर्डर करने से नकली सामान मिलने का भी डर रहता है.

2. ब्रांड की वेबसाइट से सीधे करें शॉपिंग
अगर आपको अच्छी लिपस्ट‍िक लेनी है तो किसी अच्छे ब्रांड से लें. हो सकता है लिपस्ट‍िक थोड़ी महंगी हो, लेकिन ये अच्छी होगी और आपके स्क‍िन के साथ कोई रिस्क नहीं होगा.

3. इस्तेमाल करने वाले कॉस्मेटिक ही लें
हर ब्रांड एक दूसरे से अलग होता है, हर ब्रांड के प्रोडक्ट का कॉम्पोजिशन अलग होता है. इसलिए जो ब्रांड पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं उसी के प्रोडक्ट ही ऑनलाइन ऑर्डर करें. नए-नए प्रयोग करने से बचें.

4. सही शेड कैसे चुनें 
फाउंडेशन, क्रीम या लिपस्ट‍िक, ऑनलाइन कॉस्मेटिक शॉपिंग में सबसे बड़ी दिक्कत शेड चुनने में आती है. तो इसका सबसे अच्छा तरीका ये है कि पहले किसी दुकान में जाकर शेड चुन लें, फिर उसका ब्रांड और शेड नंबर नोट कर लें और घर आकर ऑनलाइन ऑर्डर कर दें. इससे आपको बेस्ट दाम में अच्छी चीज मिलेगी.

5. अगर ऑर्डर सील नहीं है तो रिजेक्ट कर दें
अगर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट सील आपके पास नहीं पहुंचा है तो उसे रिजेक्ट कर दें.

how to buy online makeup tips ,  make up sheds tips 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top