घर मे कछुआ रखने के शुभ-अशुभ फल

फेंगशुई के अनुसार घर में कछुए की मौजूदगी शुभ एवं लाभदायक मानी जाती है। कछुआ घर में होने से मन के लिए शांति और जीवन के लिए धन ले कर आता है। तो आइये कछुए के होने से घर में क्या लाभ होते हैं विस्तार से जानते हैं। फेंगशुइ्र के अनुसार घर में कछुआ रखने से घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में इसका होना लाभदायक माना जाता है।

घर या ऑफिस में कछुए को कैसे और कहां रखें 

असली या धातु से बने कछुए को पानी से भरे बाउल में डाल दें। इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें। फेंगशुई के अनुसार कछुआ या कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो भूल से भी पानी से भरे बउाल को बेडरूम में न रखें। ऎसी स्थिति में सिर्फ धातु का कछुआ रखें। फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top