कोई रेप करने आए तो मार डालो उसे: पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली। एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने महिलाओं के हौसले बुंलद करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दुष्कर्म की कोशिश करता है और इस दौरान महिला के हाथों उसकी हत्या हो जाती है, तो महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर शुक्रवार को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित स्कूली छात्राओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेप से बचाव के दौरान अगर किसी महिला के हाथों अपराधी की हत्या हो जाती है, तो महिला के खिलाफ मर्डर केस दर्ज नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के प्रयास में हुई इस वारदात के मामले में महिला को दोषी नहीं माना जा सकता। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्राइम अगेंस्ट विमिन सेल के चार स्पेशल स्क्वॉड बना दिए गए हैं, जो चार जिप्सियों में पट्रोलिंग करेंगे। बस्सी ने इसी हफ्ते गुड़गांव में ऊबर कैब के ड्राइवर के हाथों युवती से छेड़छाड़ की वारदात के मामले को भी कार्यक्रम में उठाया। 

उन्होंने कहा कि अगर उस युवती ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली हुई होती, तो उस मुलजिम के दांत वहीं तोड़ सकती थी। उन्होंने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस मसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि महिलाओं के साथ कई पुरुष यह सोचकर वारदात करते हैं कि वह उसका मुकाबला नहीं कर पाएगी। इसीलिए आत्म रक्षा कार्यक्रमों से महिलाओं में सशक्तीकरण की भावना पैदा की जा रही है। 3,311 स्कूली छात्राओं को नानकपुरा, आईपी एक्सटेंशन, सुल्तानपुर और मोहन गार्डन समर सेल्फ डिफेंस कैंप में ट्रेनिंग देने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कैंप 20 मई से 5 जून तक लगाए गए थे। इनमें छात्राओं को बताया गया कि मनचलों और बलात्कारियों की हरकतों और हमलों का किस तरीके से मुकाबला करना है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top