लंदन : टीवी पर्सनेलिटी लिडा ब्राइट आजकल काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। हाल ही में लिडा सड़क पर स्विमसूट पहन ही चली आई। उनका ये स्विमसूट काफी ज्यादा बोल्ड था। लिडा ने काले रंग के स्विमसूट के ऊपर सफेद जैकेट भी पहना था।
इस दौरान लिडा के साथ यहां उनका पार्टनर जेम्स अर्जेंट भी मौजूद था। लेकिन जो गजब की बात देखने को मिली वो यह थी कि वह सड़क पर खुलेआम अपने पार्टनर जेम्स के साथ रोमांस करती नजर आई। इस जोड़े ने सरेआम सबके सामने किस भी किया।
इसके अलावा दोनों यहां डांस करते हुए और अपने साथ सबको एन्जॉय कराते नज़र आए। बता दें कि 25 वर्षीय लिडा स्पेन में कुछ समस के लिए छुट्टियां बिताने आई हुई हैं।
lydia bright in black swimsuit | james Argent's | world news